प्रदेशभर के आदिवासी पहुंचे भोपाल विशाल हुंकार रैली निकाली


 

भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को प्रदेशभर से आए हजारों की संख्या में आदिवासियों ने आदिवासी अधिकार हुंकार रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने ” जल, जंगल, जमीन किसकी है, हमारी है ! जमीन से बेदखली अब बर्दास्त नहीं” के नारे लगाए। आदिवासियों ने विशाल हुंकार रैली निकालते हुए राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि यह समापन नहीं, अपने अधिकारों के लिए लड़ाई का आगाज है।


 

प्रदेश के सुदूर अंचलों से आए हजारों आदिवासियों ने अपनी हुंकार रैली की शुरुआत भोपाल रेलवे स्टेशन से की। यह रैली बोगदा पुल, मैदा मील होते हुए बोर्ड आफिस चौराहा पहुंचा, जहां डॉ. भीमराम अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने अपने जल, जंगल, जमीन व जीवन के संवैधानिक अधिकार को पाने का संकल्प दोहराया। इसके बाद 'लडेंगे जीतेंगे, कार्पोरेट की लूट बंद करो का नारा बुलंद करते हुए रैली भेद दशहरा मौदार की ओर रवाना हुई। करीब दस हजार आदिवासी रैली में विरसा मुंडा और आदिवासी नेताओं की तस्वीर लिए नारे लगाते चल रहे थे। भेल दशहरा मैदान में विशाल सभा के साथ रैली का समापन हुआ। सभा में केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार, गृह मंत्री बाला बच्चन, आदिवासी कल्याण मंत्री ओंकार सिंह मरकार आदि शामिल रहे।