*बाबा साहैब अम्बेडकर की जन्मस्थली महू भी भू माफिया से मुक्ति चाहता हैै :*
*महू मे कानून के जानकर कुछ लोग रेवेन्यु स्टेम्प का* उपयोग कर* लोगो की सम्पति पर कब्जा करने का प्रयास कर रहै है , शिकायत करने पर प्रशासन भी कोई कार्यवाही नही कर पा रहा है ?
सरकार ने *रेवेन्यु स्टेम्प* एवं भवन खरीदी विक्रय, अनुबंध हेतु अलग अलग स्टेम्प बनाये है ।
*रेवेन्यु स्टेम्प* : अधिकतर पेसे के लेन देन हेतु काम आते है एवं इसकी खरीदी कोई भी व्यक्ति कितनी भी संख्या मे, बिना कारण बताये पोस्ट आफिस से खरीद सकता है । उसका उपयोग खरीदी दिनांक के पहले भी कर सकता है ।
जबकि सम्पति खरीदी बिक्री, अनुबंध, शपथ पत्र हेतु जो स्टेम्प लगते है, वह स्टेम्प जिस दिनांक को खरीदे जाते है उस दिनांक या उसके बाद उपयोग होते है, किस व्यक्ति ने किसके उपयोग हेतु खरीदा है उसका उद्देश्य, एवं खरीददैर का नाम पता देना होता है, इतना सब इसलिये किया जाता है कोई व्यक्ति पुरानी तारीख लिखकर उसका दुरुप्योग नही कर सके ।
लेकिन कानून के जानकर जो कि उपरोक्त समस्त जानकारी रखते है, उसके बाद रेवेन्यु स्टेम्प पर व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात मृत व्यक्ति के हस्ताक्षर कर लोगो की सम्पति हडपने का प्रयास कर रहै है ।
प्रशासन से सादर निवेदन :-- महू शहर मे ऐसे कानून के जानकार लोगो ने रेवेन्यु स्टेम्प पर मेरे पिताजी की मृत्यु पश्चात नकली हस्ताक्षर कर मकान पर कब्जा कर रखा है ।
प्रशासन ऐसे लोगो से केवल रेवेन्यु स्टेम्प पर अनुबंधलेख / कब्जे /आदि किस आधार पर करा है, इस पर जांच पडताल करे, एवं जेसी इन्दौर व अन्य शहरो मे सख्ती की है, कार्यवाही करे, एवं गवाह पर हस्ताक्षर करने वालो से सख्ती से पूछताछ करे , तो महू मे मेरे साथ साथ कई लोगो को राहत मिल सकती है ।
प्रशासन से सादर निवेदन निष्पक्ष जांच करे ।
मेरे द्वारा थाना महू एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस महू ) को शिकायत दे रखी है ।