न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले टीम इंडिया के लिए परेशानी भरी खबर है। पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले ईशांत शर्मा फिर घायल हो गए हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, वे दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। उनकी जगह उमेश यादव को मौका मिल सकता है। ईशांत टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट के आंकड़े से महज 3 विकेट दूर थे। ओपनर पृथ्वी शॉ के पैर में सूजन थी। लेकिन, अब वे फिट बताए जा रहे हैं।
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था। इस टेस्ट की पहली पारी में इशांत ने पांच विकेट लिए थे।
पुरानी चोट उभरी
ईशांत को जनवरी में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान एढ़ी में चोट लगी थी। चार हफ्ते के आराम के बाद उनका फिटनेस टेस्ट हुआ। इसमें पास होने के बाद वो पहले टेस्ट में खेले। पांच विकेट भी लिए। वेबसाइट ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ के मुताबिक, शर्मा की पुरानी चोट फिर उभर आई है। उनका दूसरे टेस्ट में उतरना बेहद मुश्किल है। ईशांत को जिस प्रकार की चोट है, उसको ठीक होने में 6 हफ्ते लगते हैं। लेकिन एनसीए में ट्रेनिंग के 4 हफ्ते बाद ही वो मैदान पर लौट आए। कप्तान विराट कोहली की दिक्कत ये है कि जसप्रीत बुमराह ने भी चोट के बाद वापसी की है। शमी भी लय में नहीं हैं। ईशांत आशा की किरण दिखे लेकिन अब वो भी अनफिट हैं।